CHHAPRA DESK – छपरा-सोनपुर रेल खंड स्थित कचहरी रेलवे स्टेशन के समीप साढ़ा ढाला रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची कचहरी रेल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान का प्रयास किया. जिसके बाद मृत युवक की पहचान छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत बिचला तेलपा निवासी योगेंद्र दास के 35 वर्षीय पुत्र बच्चा दास के रूप में की गई. शव की पहचान होने के साथ ही परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं देर रात होने के कारण शव का पोस्टमार्टम अगले दिन कराए जाने को लेकर सुरक्षित रखा गया है.
इस मामले में रेल पुलिस ने बताया कि रेलवे साढा ढाला रेलवे लाइन को पार करने के दौरान वह युवक ट्रेन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हुआ था. जिसके बाद उन लोगों ने उसे उठाकर सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. चिकित्सक के द्वारा उसे मृत घोषित किए जाने के बाद शव की पहचान के बाद उसके घर वालों को सूचना दी गई है. वहीं रात्रि होने के कारण शव का पोस्टमार्टम अगले दिन कराए जाने को लेकर सुरक्षित रखा गया है.