CHHAPRA DESK – जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों को मार गिराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सारण के लाल को सम्मानित किया गया है. मेजर गौरव भारद्वाज को अदम्य साहस और वीरता के लिए सेना मेडल से नवाजा गया। दिल्ली में करिअप्पा परेड ग्राउंड में आयोजित भव्य समारोह में भारतीय सेना के लेफ़्टिनेंट जनरल मनोज कुमार कटियार ने सेना मेडल गैलेंट्री प्रदान किया. छपरा शहर के रामकृष्ण पुरी मोहल्ला के रहने वाले स्व राजेश्वर प्रसाद व पूर्व प्राचार्या विभा पाठक के इस वीर पुत्र को सेना मेडल से सम्मानित होने पर सारण के लोगों ने खुशी जताई है.जिला मुख्यालय से सटे रिविलगंज के प्रभुनाथ उच्च विद्यालय देवरिया की प्राचार्या रह चुकी विभा पाठक ने कहा कि बेटा ने अपने साहसिक कार्यों से सारण के लोगों को गौरवान्वित किया है. युवा सैन्य अधिकारी मेजर गौरव की प्रारंभिक शिक्षा सारण में हुई थी.
कक्षा पांच के बाद उनका चयन सैनिक स्कूल में हुआ था. सैनिक स्कूल से पढ़ाई पूरी करने के बाद यूपीएससी के माध्यम से गौरव भारद्वाज का चयन एनडीए में लेफ्टिनेंट पद पर हुआ था. मालूम हो कि 23 सितंबर 2023 को जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों ने बहुत बड़ा हमला कर कुछ सैनिकों को मार गिराया था.इसके बाद भारतीय सेना के ऑपरेशन का नेतृत्व मेजर गौरव भारद्वाज ने किया और हमले में शामिल सभी आतंकवादियों को मार गिराया. सेना मेडल से सम्मानित होने के बाद मेजर गौरव भारद्वाज ने कहा कि यह सम्मान उनका नहीं बल्कि सारण के लोगों का है. सम्मान समारोह के मौके पर उपस्थित उनकी डॉक्टर पत्नी गार्गी भारद्वाज ने अपनी पति के वीरता की मुक्त कंठ स सराहना की है.