CHHAPRA DESK – सारण जिला के भेल्दी थाना क्षेत्र अंतर्गत अदमापुर गांव में पक्की सड़क पर सीमेंट से लदे एक ट्रैक्टर ने साइकिल सवार एक वृद्ध को ठोकर मार दिया जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई. मृतक की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के पोझी कपूर गांव निवासी 75 वर्षीय रामायण राय के रूप में की गई है. मिली जानकारी के अनुसार पोझी कपूर गांव के रामायण राय अपने घर से साइकिल से बांसडीह बाजार पर चोकर खरीदने के लिए जा रहे थे तभी, सीमेंट लदे ट्रैक्टर ने सामने से उनकी साइकिल को ठोकर मार दिया, जिससे वृद्ध की मौत मौके पर ही हो गई. घटना के बाद सैकड़ों ग्रामीण जुट गए और घटना की जानकारी भेल्दी पुलिस को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया.
वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया. लेकिन देर रात होने के कारण शव का पोस्टमार्टम अगले दिन कराए जाने को लेकर उसे सुरक्षित रखा गया है. वृद्ध की मौत के बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गई. पत्नी रामजोति देवी, बेटी गीता देवी, अनिता देवी सहित परिजन विलाप करने लगे. बताया जा रहा है कि रामायण राय का एक पुत्र था. जिसकी 10 वर्ष पहले मौत हो चुकी है. उनकी मौत के बाद परिवार वालों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. अब उन सभी के सामने रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है. क्योंकि, परिवार अब बेसहारा नजर आ रहा है.