CHHAPRA DESK – सारण जिला के इसुआपुर थानांतर्गत बंगरा गांव स्थित शिवमंदिर में कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा शिवलिंग तोड़ने की घटना के बाद लोगों में आक्रोश भर गया. हालांकि सूचना के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और शीघ्र ही मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल प्रारंभ की गई. इस घटना की पुष्टि करते हुए एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि उन्हें सूचना प्राप्त हुई कि इसुआपुर थानांतर्गत बंगरा गांव स्थित शिवमंदिर में कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा शिवलिंग तोड़ने की घटना कारित की गई है. सूचना प्राप्त होने पर उनके द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मढ़ौरा-2, अंचल पुलिस निरीक्षक मशरक एवं थानाध्यक्ष को तत्क्षण विधि-सम्मत कार्रवाई के निर्देश दिये गये. वहीं वह स्वयं भी डीएम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे.
जिलाधिकारी एवं उनके द्वारा संयुक्त रूप से उक्त घटनास्थल का निरीक्षण किया गया एवं संलिप्त अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया तथा उक्त स्थल पर शांति समिति की बैठक भी की गई. जिसमें स्थानीय पुलिस पदाधिकारियों के साथ-साथ गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे. उन्होंने बताया कि इस सम्बंध में इसुआपुर थाना मे कांड सं0-05/25 दर्ज कर अग्रेतर अनुसंधान की जा रही है. ग्रामीणों से पूछताछ के बाद पाया गया कि शिवलिंग तोड़ने वाला व्यक्ति मानसिक रूप से कमजोर है. वर्तमान में विधि-व्यवस्था की स्थिति सामान्य है. वहां एहतियातन पुलिस बल की भी तैनाती कर दी गई है.
संयुक्त निरीक्षण कर की गई शांति समिति बैठक
शिव मंदिर से शिवलिंग तोरे जाने की घटना के बाद मौके पर पहुंचे सारण जिला अधिकारी अमन समीर एवं एसपी डॉक्टर कुमार आशीष के द्वारा ग्रामीणों को एकत्रित कर वहां शांति समिति की बैठक की गई और सभी से अपील की गई की गांव की शांति व्यवस्था भंग नहीं हो. जिसके उपरांत एसपी ने बताया कि ग्रामीणों से पूछताछ के बाद ऐसी जानकारी मिली है कि शिवलिंग तोड़ने वाला मानसिक रूप से कमजोर है. फिलहाल जांच की जा रही है. दोषियों पर निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी.