वन एवं पर्यावरण विभाग के जिला टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता कर डीएम ने दिया आवश्यक दिशा-निर्देश


CHHAPRA DESK –  सारण जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में आज वन एवं पर्यावरण विभाग के जिला टास्क फोर्स की बैठक की गई.वन अपराध से संबंधित विभिन्न प्रकार के कृत्यों की रिपोर्टिंग एवं इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश सभी सम्बंधित पदाधिकारियों को दिया गया. इसके तहत वृक्षों के पातन, अवैध खनन, वनभूमि पर अतिक्रमण, अवैध आरा मिल/काष्ठ आधारित उद्योग का संचालन की विधिवत रिपोर्टिंग करने को कहा गया. वन क्षेत्र में किसी भी प्रकार के अतिक्रमण के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया. वन प्रमण्डल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि इस वर्ष अवैध पातन के 13 तथा अवैध आरा मिल के 9 मामलों में कार्रवाई की गई है.

किसी भी तरह के अवैध माइनिंग के संदर्भ में जिला खनिज विकास पदाधिकारी मासिक रिपोर्ट देंगे. वृक्षों के अवैध पातन एवं अवैध आरा मिल के संचालन के संदर्भ में सभी अंचलाधिकारी रिपोर्ट करेंगे.वृक्षों के अवैध पातन की सूचना जिलाधिकारी के नियंत्रण कक्ष में दूरभाष संख्या 06152 240005 पर दी जा सकती है. डायल 112 पर भी इस संबंध में जानकारी दे सकते हैं.बताया गया कि जंगली जानवरों के आक्रमण से घायल होने, मृत्यु होने एवं फसल क्षति होने पर सहाय्य राशि भुगतान का प्रवधान है.

घायल या मृत्यु होने पर वन एवं पर्यावरण विभाग द्वारा जांचोपरांत नियमानुसार सहाय्य राशि का भुगतान किया जाता है. इसी प्रकार फसल क्षति होने पर कृषि एवं वन विभाग के संयुक्त निरीक्षण के आधार पर निर्धारित दर के आधार पर सहाय्य राशि का भुगतान किया जाता है. बैठक में वन प्रमण्डल पदाधिकारी, उपविकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, नगर आयुक्त, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं समिति के अन्य सदस्यगण उपस्थित थे.

Loading




71

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *