रक्षक बना भक्षक : बड़े ज्वेलर्स की कार जांच के नाम पर थानेदार ने ही कर दिया बड़ा खेला ; थानेदार की गिरफ्तारी के बाद जेल

CHHAPRA DESK – सारण जिले से एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है जहां वर्दी एक बार फिर दागदार हुई है. रक्षक का काम करनेवाले पुलिसकर्मियों ने ही भक्षक का रोल अदा किया है. एक तरफ सारण पुलिस कप्तान जहां पुलिस की छवि सुधारने में लगे हुए हैं, वहीं दूसरी तरफ कुछ पुलिसकर्मी के कारण वर्दी एक बार फिर दागदार हो गई है. यह सनसनीखेज मामला सारण जिले के मकेर थाना क्षेत्र से सामने आया है. हालांकि त्वरित कार्रवाई में सारण एसपी डॉक्टर कुमार आशीष के द्वारा दोषी थानेदार को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसे जेल भेजा जाएगा.

 

Add

प्रेस वार्ता के दौरान इस बात की जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि बीते दिन मकेर थाना पुलिस के द्वारा वाहन जांच के नाम पर शहर के नगर थाना अंतर्गत रौजा मोहल्ला निवासी स्वर्गीय राजकुमार गुप्ता के पुत्र रोहन कुमार की कार रोककर तलाशी ली गई तो उनके कार से 32-32 लाख रुपए का दो बंडल उनके द्वारा बरामद किया गया. जिसके बाद मकेर थाना अध्यक्ष रवि रंजन कुमार एवं पुलिस गाड़ी का वाहन चालक अनिल कुमार सिंह दोनों ने उसे व्यवसायी को धमकाते हुए कार में शराब रखकर फंसाने की बात कह कर 32 लाख रुपए का एक बंडल छीन लिया.

उस दौरान उसके साथ उनके द्वारा मारपीट कर बल प्रयोग भी किया गया. जिसके बाद रोहन कार लेकर आगे बढ़ा तो उसके पीछे भेल्दी थाना पुलिस भी लग गई और जांच के नाम पर उसे परेशान किया गया. जिसके बाद वह लोग किसी तरह बच बचाकर वहां से भाग निकले और उनके पास पहुंचेष. जिसके बाद उनके द्वारा पूरे मामले की जांच कर सही पाते हुए थानेदार को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया जबकि चालक भाग निकला. लेकिन चालक के घर से 32 लाख रुपए की बरामदगी कर ली गई है. फिलहाल जांच जारी है.

जमीन बेचकर मुजफ्फरपुर में आभूषण दुकान खोलने के लिए 64 लाख रुपए लेकर जा रहा था रोहन

घटना के संबंध बताया जा रहा है कि रोहन मुजफ्फरपुर में आभूषण दुकान खोलने को लेकर अपनी जमीन बेचकर 64 लाख रुपए लेकर अल्टो कार से मुजफ्फरपुर जा रहा था. उसी बीच मकेर थाना क्षेत्र में वाहन जांच के नाम पर मकेर थाना अध्यक्ष रवि रंजन कुमार व थाना वाहन चालक अनिल कुमार सिंह के द्वारा कार से रुपए बरामद किए जाने के बाद कार में शराब रखकर फंसाने को लेकर उनके द्वारा 32 लाख रुपए का एक बंडल छीन लिया गया और मारपीट के उसे भगा दिया गया.

रुपए नहीं देने पर सीने पर पिस्टल रखकर धमकाते हुए की गई मारपीट

बता दें कि रोहन के पास 32-32 लाख रुपए के दो बंडल थे. वाहन जांच के दौरान उसमें शराब रखकर फंसाने की बात कह कर थानेदार के द्वारा मारपीट के बाद उसके सीने पर पिस्तौल रखकर जान से मारने की धमकी भी दी गई और उसके बाद रोहन से 32 लाख रुपए का एक बंडल छीन लिया गया. जिसके बाद उसे पुलिस द्वारा मुक्त किया गया और वह वहां से निकला तो उसके पीछे भेल्दी थाना पुलिस लग गई. क्योंकि, भेल्दी थाना पुलिस को भी उसके गाड़ी की फोटो खींचकर भेजी गई थी. प्रेस वार्ता के दौरान एसपी ने बताया कि अब यह जांच का विषय है कि भेल्दी थाना को किसके द्वारा उसके कार की फोटो खींचकर भेजी गई थी.

Loading




179

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *