CHHAPRA DESK – सारण जिले के गड़खा थानांतर्गत मीठेपुर गांव से एक बड़ी वारदात की खबर सामने आ रही है, जहां प्लानिंग के तहत एक सिंगर की चाकू मार कर हत्या की गई है. हालांकि हत्या के बाद ग्रामीणों से घिरते देख सभी अपराधी अपनी बाइक व कार छोड़कर फरार हो गये. जिसके बाद मौके से नौ बाइक व बुलेट एवं एक कार पुलिस ने जब्त किया है. अपराधियों की संख्या दर्जनभर बताई जा रही है. घटना बीती देर रात की बताई गई है. मृत युवक गड़खा थाना क्षेत्र के मीठेपुर गांव निवासी चंद्रिका राय का 32 वर्षीय पुत्र सत्येंद्र राय उर्फ मुनटुन बताया गया जो कि व्यास (भोजपुरी सिंगर) का काम करते थे.
एक सिंगर के रूप में उनकी अच्छी खासी पकड़ थी और उनका अपना यूट्यूब चैनल भी चलता था. सपना के संबंध में मृतक के परिवार वालों ने बताया कि वह बीती रात अपने किसी मित्र से मिलकर घर वापस आ रहा था, तभी गांव स्थित एक विद्यालय के समीप घात लगाए अपराधियों के द्वारा उसे रोक कर मारपीट करने के बाद चाकू मारकर हत्या की गई है. हालांकि सूचना के बाद वे लोग मौके पर पहुंचे तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. इस घटना के बाद पूरे गांव में आंखों से भर गया. वहीं इस सूचना के बाद मौके पर पहुंची गड़खा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराये जाने की प्रक्रिया की जा रही है.