•“माई-बहिन मान सम्मान योजना” के तहत हर महिला को 2500 रुपये प्रति माह
•राजद विधायक जितेंद्र कुमार राय ने जारी किया 2025 का कैलेंडर, तेजस्वी यादव की योजनाओं की जानकारी
छपरा। बिहार सरकार के पूर्व कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री और राजद विधायक जितेंद्र कुमार ने मंगलवार को 2025 का कैलेंडर जारी किया। इस कैलेंडर में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा घोषित प्रमुख योजनाओं का उल्लेख किया गया है।
कैलेंडर में “माई-बहिन मान सम्मान योजना” के तहत हर महिला को 2500 रुपये प्रति माह देने की बात कही गई है। इसके अलावा वृद्धा पेंशन योजना और सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना को 400 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये करने का जिक्र किया गया है। साथ ही, हर परिवार को प्रतिमाह 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने की योजना भी कैलेंडर में शामिल है।
कैलेंडर जारी करते हुए जितेंद्र कुमार राय ने कहा, “इस नववर्ष के कैलेंडर के माध्यम से हमने बिहार के भविष्य तेजस्वी यादव द्वारा घोषित सभी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया है। इन योजनाओं के बारे में जानकारी देकर हम जनता को जागरूक करना चाहते हैं। हमारा उद्देश्य घर-घर जाकर इन योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना है।”
जितेंद्र कुमार ने बताया कि यह कैलेंडर राजद की नीतियों और जनता के प्रति उनके संकल्प को प्रदर्शित करता है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार का विकास सुनिश्चित होगा और इन योजनाओं से प्रदेश के हर वर्ग को लाभ मिलेगा।
राजद कार्यकर्ताओं ने इसे तेजस्वी यादव की जनकल्याणकारी सोच का प्रतीक बताया और इस पहल को जनता से जोड़ने का एक प्रभावी माध्यम करार दिया।