सलाहपुर: सरकारी एंबुलेंस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार को सरकारी एंबुलेंस के चालक ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया। घटना के बाद चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने गाड़ी में मौजूद दूसरे चालक की मदद से घायल को बड़हरिया स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां स्थिति गंभीर होने के कारण डाक्टरों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। इधर सदर अस्पताल में डाक्टरों ने घायल को मृत घोषित कर दिया। सरकारी एंबुलेंस को जीबी नगर थाना की टीम ने जब्त कर लिया है।

मृत युवक की पहचान जीबी नगर थाना क्षेत्र के दीनदयाल पुर गांव निवासी सुरेश चौधरी के 32 वर्षीय पुत्र हरकेश चौधरी के रूप में हुई। इधर घटना की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराई। इसके बाद शव स्वजनों को सौंप दिया गया। घटना के संबंध में मृत हरकेश के छोटे भाई सुनील कुमार ने बताया कि गोपालगंज जिले के सरेया गांव में उसकी फुआ का घर है। उनसे मिलकर वह बाइक से घर लौट रहा था। इसी दौरान सामने से आ रही सरकारी एंबुलेंस ने उसकी बाइक में धक्का मार दिया। घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *