सिवान: 24 केंद्रों पर 4919 अभ्यर्थियों ने छोड़ दी सिपाही भर्ती के चौथे चरण की परीक्षा

परवेज अख्तर/सिवान: केंद्रीय चयन पर्षद के तहत बिहार पुलिस एवं अन्य इकाइयों में सिपाही पद पर नियुक्ति के लिए बुधवार को चौथे चरण की लिखित परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में आयोजित हुई। चयन पर्षद द्वारा जारी शिड्यूल के अनुसार जिले के 24 केंद्रों पर दोपहर 12 बजे से दो बजे तक परीक्षा का संचालन किया गया। वहीं परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों में काफी उत्साह देखने को मिला।

हालांकि परीक्षा के दौरान कहीं से भी कोई कदाचार की सूचना नहीं है। जिला शिक्षा विभाग कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा में कुल 12 हजार 484 परीक्षार्थियों को शामिल होना था। इसमें सात हजार 565 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जबकि चार हजार 919 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। डीईओ ने बताया कि 25 को पांचवें चरण तथा 28 अगस्त को छठवें व अंतिम चरण की सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा एक पाली में दोपहर 12 बजे से दो बजे तक आयोजित होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *