उत्तर प्रदेश के मऊ में होली के अवसर पर शुक्रवार शाम को राधा-कृष्ण की झांकी निकाली गई। यह शहर के कई इलाकों में गई। परंपरा के मुताबिक कहारों ने झांकी को अपने कन्धों पर उठाये रखा। झाल-मंजीरे की धुन पर लोग गाते-नाचते रहे।

झांकी शहर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरा। इसमें शाही मस्जिद, कटरा क्षेत्र और मुगलपुरा शामिल रहा। अंत में यह आरएसएस कार्यालय पहुंची, जहाँ पूर्व नगर संघ चालक लक्ष्मण और जिला प्रचारक ने आरती उतारी।

झांकी के दौरान मऊ में सांप्रदायिक सौहार्द भी देखने को मिला। मुस्लिम बहुल इलाकों में भी लोगों ने इसका स्वागत किया। मुस्लिम महिलाओं ने भी आरती उतारी। सब लोग ख़ुशी-ख़ुशी इसमें शामिल हुए। झांकी औरंगाबाद से गुजरती हुई रामघाट पर जाकर समाप्त हुई।


