खाली समय में लोग बाहर घूमना पसंद करते हैं। लेकिन बाहर जाने पर कई बार लोग परेशान भी हो जाते हैं। अगर आप नेपाल घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यात्रा से पहले ‘करेंसी एक्सचेंज’ से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी ले लें। कई भारतीय टूरिस्ट बिना करेंसी बदले ही नेपाल की सीमा पार कर जाते हैं। इससे दूसरे राष्ट्र की सीमा के अंदर जाने पर उन्हें भुगतान में दिक्कतें होती हैं। दरअसल, नेपाल के कई दुकानदार भारतीय करेंसी लेते नही हैं। हालांकि, कुछ दुकानदार भारतीय रुपये एक्सेप्ट कर लेते हैं लेकिन इसके बदले वो काफी चार्ज वसूलते हैं।

गोरखपुर से 94 किलोमीटर दूर सोनौली बॉर्डर पार करने के बाद नेपाल में प्रवेश करने से पहले भारतीय यात्रियों को ‘भंसार परमिट’ बनवाना होता है। इसी दौरान करेंसी एक्सचेंज न कराना भारी पड़ सकता है। छोटी धनराशि (₹100-₹500) तो सरलता से बदली जा सकती है, लेकिन बड़ी धनराशि के लिए अंदर जाकर ‘अतिरिक्त टैक्स’ चुकाना पड़ता है। इसलिए बेहतर होगा कि बॉर्डर पर ही भारतीय रुपये को नेपाली करेंसी में बदलवा लें।

सोनौली बॉर्डर पर करेंसी एक्सचेंज की सुविधा मौजूद है। यहां कई लोग यह सर्विस देते हैं। नेपाल के अंदर भारतीय करेंसी कभी स्वीकार की जाती है और कभी नहीं। जहां ली भी जाती है वहां अतिरिक्त टैक्स काट लिया जाता है। कई लोग कम टैक्स में ही ₹100, ₹500 और ₹1000 के नोटों का एक्सचेंज कर देते हैं। इससे लोग सरलता से बिना किसी परेशानी के शॉपिंग कर पाते हैं और घूम पाते हैं।


