छात्र युवा शक्ति मुजफ्फरपुर बिहार के द्वारा वेद प्रकाश के नेतृत्व में मुजफ्फरपुर बंद के दौरान जुलूस निकाली। इस दौरान सैंकड़ों प्रदर्शनकारियों का जत्था आरडीएस कॉलेज गेट से मार्च करते हुए आमगोला के रास्ते कल्याणी, जवाहरलाल रोड होकर टावर चौक पहुंच व्यापक प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वेद प्रकाश ने कहा कि सांसद पप्पू यादव के आह्वान पर 70वीं बीपीएससी परीक्षा में हुए धांधली समेत महत्वपूर्ण परीक्षाओं में पेपर लीक के खिलाफ उच्च स्तरीय जांच एवं पुनः परीक्षा कराने के लिए बिहार बंद का एलान किया गया था।
कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में मुख्य रूप से प्रभात रंजन झा, आशा देवी, संजीव निराला, मणि शंकर कुमार, चितरंजन कुमार, सत्यनारायण यादव, राम बच्चन मालाकार, रूपेश कुमार झा, विकास कुमार, ओंकारनाथ चौधरी समेत अन्य लोगों ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की।