सर्व हिंदू समाज के तत्वधान में स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर विशाल सनातन धर्म समागम का आयोजन किया गया। जहां बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा उत्सव प्रयागराज में महाकुंभ के रूप में मनाया जा रहा है यह एक गौरव की बात है।
वहीं स्वागत संबोधन में आचार्य चंद्र किशोर पाराशर ने कहा कि सनातन समाज पर चारों तरफ से हो रहे हमले को रोकने के लिए जात-पात को भूलकर एक मत होकर सनातन समाज को एकात्म बनाने की आवश्यकता है और इसी का आह्वान करने के लिए स्वामी विवेकानंद की जयंती पर सनातन धर्म समागम का आयोजन किया गया है।
कार्यक्रम संयोजक वैभव मिश्रा ने कहा कि लव जिहाद की घटनाएं मुजफ्फरपुर और आसपास के क्षेत्र में गुणात्मक रूप से बढ़ रही है जिसे रोकने के लिए उन्होंने सनातनी युवाओं को एक बनो और नेक बनो जात-पात को भूलकर एक मत होकर सनातन को शक्ति प्रदान करने की बात कही। वहीं आर्य समाज की डॉ आशा भारती ने कहा कि नारी शक्ति को आज सरस्वती और लक्ष्मी के साथ-साथ दुर्गा बनने की भी आवश्यकता है।