पटना के भारतीय मंडप में यूथ आइकॉन ऑफ बिहार द्वारा नववर्ष मकर संक्रांति के अवसर पर जन आशीर्वाद संवाद कार्यकर्ता बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राज्य भर से कार्यकर्ता पहुंचे और तमाम हालातो पर चर्चा की गई।
वहीं कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मुद्दों पर अपनी सलाह दी। जिसके बाद कार्यकर्ताओं के लिए चूड़ा दही भोज का भी आयोजन किया गया था। वही संयोजक नीतीश सिंह ने कार्यकर्ताओं को नववर्ष और मकर संक्रांति की शुभकामनायें दी।