रांची में रामनवमी पर शांति-व्यवस्था बनाये रखने के लिए रांची पुलिस अलर्ट है। रामनवमी से पहले 4 अप्रैल को विभिन्न इलाकों में ड्रोन से घरों की छतों का निरीक्षण किया गया।

जिले के वरीय पदाधिकरियों के साथ रांची उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने जुलूस के रूट और विभिन्न मंदिरों का औचक निरीक्षण किया गया।

मेन रोड, हिंदपीढ़ी और डेली मार्केट इलाके में ड्रोन कैमरे से घरों की छतों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान घरों की छतों की जांच की गयी कि कहीं किसी छत पर ईट-पत्थर न रखा हो।


डीआईजी सह एसएसपी चंदन सिन्हा ने पूरे इलाके का जायजा लेने और संवेदनशील जगहों पर जवानों की तैनाती करने का आदेश दिया।


एसएसपी ने कड़ी चेतावनी दी है कि अगर किसी इलाके में किसी तरह की कोई गड़बड़ी सामने आती है, तो उक्त थाना प्रभारी पर कार्रवाई की जायेगी।