पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने ताजा पूर्वानुमान में बताया कि बिहार के लोगों के लिए आने वाले दिनों में मौसम सुहाना बना रहेगा.

मौसम विभाग ने बताया कि बिहार के 25 जिलों में 13 और 14 अप्रैल को 40 से 50 किमी प्रति घंटे की स्पीड से हवा चलेगी और मेघगर्जन, वज्रपात के साथ बारिश भी होगी.


इसे लेकर किसानों को एहतियात बरतने की सलाह दी गई है.


पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सिवान, वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई और खगड़िया जिला में 13 और 14 अप्रैल को बारिश की संभावना जताई है. इसे लेकर येलो अलर्ट जारी हुआ है.
