काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली नाबालिग छात्रा की अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया है. छात्रा के पिता का आरोप है कि पारिवारिक विवाद में एआइ (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) की मदद से फोटो को एडिट करके रिश्ते की एक महिला ने ही यह घिनौनी करतूत की है.

इससे छात्रा व उसका पूरा परिवार मानसिक रूप से काफी परेशान है. घटना के बाबत छात्रा के माता- पिता बुधवार को काजीमोहम्मदपुर थाने पहुंच कर पूरे मामले की लिखित शिकायत दी है.

इसमें जिस इंस्टाग्राम आइडी से फोटो व वीडियो वायरल किया जा रहा है उसको चिन्हित करके कार्रवाई की मांग की है. पुलिस को दी गई जानकारी में छात्रा के परिजन ने बताया कि उसके एक रिश्तेदारी की महिला से पारिवारिक विवाद चल रहा है. इससे आक्रोशित होकर महिला ने उसकी बेटी की तस्वीर को एआइ की मदद से एडिट करके आपत्तिजनक बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है.

वायरल फोटो व वीडियो के साथ छात्रा और उसकी मां का नंबर डाल कर कैप्शन में लिखा है कि इस लड़की के साथ देह व्यापार करने के लिए इस नंबर पर संपर्क करें. वीडियो और फोटो वायरल होने के बाद छात्रा और उसकी मां के मोबाइल पर देश- विदेश से व्हाट्सएप के जरिये सैकड़ों अश्लील कॉल आने लगे, जिससे पूरा परिवार तनाव में है.

छात्रा इस घटना से मानसिक रूप से बुरी तरह टूट चुकी है. वह खुद को कमरे में बंद कर ली है. बदनामी के डर से वह स्कूल जाना भी छोड़ दिया है. पीड़िता के मां का कहना है की अब उसे मोहल्ले वाले भी गलत बोल कर ताना दे रहे है. जिस से पूरा परिवार परेशानी से जूझ रहा हैं.

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अधिकारी इसे गंभीर साइबर अपराध मानते हुए साइबर सेल की मदद से इंस्टाग्राम अकाउंट की जांच कर रहे हैं. पुलिस ने इंस्टाग्राम से अश्लील सामग्री हटाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. आरोपी मामी के खिलाफ साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं.
