भू-समाधान पोर्टल पर जिले के कई थाने का रिकाॅर्ड ही नहीं है. ऐसे में भूमि संबंधी विवाद के मामलों को सुलझाने में परेशानी हो रही है. विवाद के निपटारे के लिए संबंधितों द्वारा बैठक लगातार की जा रही है.

बैठक में निदान व निष्कर्ष भी निकाला जा रहा है. लेकिन कई थानों का रिकॉर्ड नहीं होने के कारण रिपोर्ट अपलोड करने में कठिनाई उत्पन्न हो रही है. एसडीओ पश्चिमी श्रेया श्री ने एडीएम को पत्र में वस्तुस्थिति अवगत करा दी है. कहा है कि पश्चिमी अनुमंडल में कई ऐसे थाने हैं, जिनका रिकाॅर्ड पोर्टल पर उपलब्ध नहीं है.

बताया कि कि भू-समाधान पोर्टल पर थानावार लंबित मामलों की पिछले दिनों समीक्षा की तो उस दौरान त्रुटि की जानकारी मिली. इसमें सुधार का आग्रह किया गया है. पत्र में बताया है कि जैतपुर, फकुली, राजेपुर व पानापुर करियात थाना भू-समाधान पोर्टल पर उपलब्ध नहीं है.


इसके अलावा देवरिया थाना साहेबगंज व पारू दोनों अंचलों से संबद्ध दर्शाया जा रहा है. इसे एक ही अंचल से संबद्ध किए जाना चाहिये. तुर्की थाना का कुढ़नी अंचल व तुर्की खरारू नाम दर्ज है.


इन सभी में उन्होंने सुधार की जरूरत जतायी है. इसके अलावा इन सभी थानों को अंचल से संबद्ध करते हुए आइडी व पासवर्ड क्रिएट करने की बात कही है.