अपराधियों ने गोली मार दी और मोबाइल छीन लिया

साहेबगंज सीएन कॉलेज के पास साहेबगंज-मोतीपुर मार्ग पर शुक्रवार को बदमाशों ने फतेहाबाद निवासी अशोक सिंह के पुत्र गौरव कुमार (26) को गोली मारकर मोबाइल छीन लिया. इसके बाद बाएं जांघ में गोली मार दी. घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने इलाज के लिए उसे सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर एसकेएमसीएच रेफर कर दिया.

पीड़ित गौरव कुमार ने बताया कि वह फतेहाबाद से दोपहर 12 बजे बाइक से निकला था. साहेबगंज के केशव चौक पर पहुंचकर पानी की बोतल खरीदकर डिक्की में रख ली. वहां से मुजफ्फरपुर जाने के लिए चला था.

इसी बीच सीएन कॉलेज के पास पेड़ की छांव में पानी पीने के लिए रुका. पानी पी रहा था कि पूरब की ओर से एक बाइक पर सवार तीन बदमाश पहुंचे और उनकी बाइक की चाबी छीनने लगे. इस कारण बदमाशों के साथ उनकी हाथापाई होने लगी. यह देख वहां से गुजर रहे चालक ने टेंपो रोक दिया.

यह देख पीड़ित छिपने के लिए टेंपो के पास चला गया़ तभी टेंपो चालक वाहन छोड़कर भाग निकला. इसके बाद वह अपनी बाइक की ओर भागा. इस दौरान अपराधियों ने गोली मार दी और मोबाइल छीन लिया. बताया कि बदमाशों में से एक दाढ़ी वाले युवक ने गोली मारी.

पीड़ित ने बताया कि वह दिल्ली में एक निजी कंपनी में नौकरी करता है. दो दिन पहले दिल्ली से घर पहुंचा था. थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार के साथ पहुंचे एसडीपीओ कुमार चंदन ने घटनास्थल का निरीक्षण किया.

एसडीपीओ ने बताया कि रामपुर चौक के पास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच करने पर घायल गौरव कुमार का बयान संदेहास्पद प्रतीत हो रहा है. कहा कि सीसीटीवी फुटेज के अनुसार वह रामपुर चौक से 1.13 बजे सीएन कॉलेज की ओर गया है.

कॉलेज के खेल मैदान में मोबाइल पर किसी से बात की है. उसके बाद एक बाइक पर सवार तीन युवक वहां पहुंचा है. वहां दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई है. इसी दौरान 1.42 बजे उसे गोली लगी है, जबकि मारपीट के दौरान ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो चुकी थी. बताया कि घटना की सच्चाई छिपाने को लेकर वह पुलिस को बरगला रहा है.

कहा कि फतेहाबाद से मुजफ्फरपुर जाने के लिए कोई भी व्यक्ति साहेबगंज होकर क्यों जायेगा. हो सकता है, वह तीनों युवकों को पहचानता भी हो. उन्होंने बताया कि गौरव कुमार के बयान समेत अन्य बिंदुओं पर मामले की छानबीन की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *