मुजफ्फरपुर ट्रेनों में कन्फर्म टिकट के लिए मारामारी जारी है. ऑफ सीजन होने के बाद भी रिजर्वेशन विंडो खुलते ही सीटें फुल हो जाती है. हालात यह है कि 50 दिन बाद के प्लानिंग पर भी कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है.

रेलवे ने ट्रेनों में आरक्षण कराने के लिए समय सीमा दो माह रखा हुआ है. दो माह बाद आरक्षण कराना है तो उसके लिए दो माह के अंदर के समय का इंतजार करना होगा.


आरक्षण के लिए आरक्षण खिड़की पर सुबह से ही लाइनें लग जातीं हैं, और कुछ ही देर में आरक्षण उस दिन का भी फुल हो जाता है. खास कर नयी दिल्ली के साथ लंबी दूरी वाली ट्रेनों में यात्रियों को कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहा है.


मुजफ्फरपुर से बैगलुरू, मुजफ्फरपुर से दिल्ली रूट पर जून तक नियमित ट्रेनों में वेटिंग चल रही है. समर स्पेशल या पहले से चल रहे स्पेशल ट्रेन के घंटों लेट होने से लोग सफर करना नहीं चाहते हैं.

कन्फर्म टिकट नहीं मिलने से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। कुछ यात्रियों को मजबूरन बस या अन्य साधनों से यात्रा करनी पड़ रही है। लंबी दूरी की ट्रेनों में आरक्षण उपलब्ध नहीं है और काफी पहले से ही सारे बर्थ बुक हो चुके हैं।
