पटना से श्रीमाता वैष्णो देवी जाना होगा कठिन ! रेलवे ने जम्मू जाने वाली कई ट्रेनों को किया कैंसिल, जानिए वजह

पटना से जम्मूतवी जाने वाली अर्चना एक्सप्रेस 18 जनवरी से 4 मार्च तक रद्द रहेगी। इसके साथ ही जम्मूतवी से पटना आने वाली अर्चना एक्सप्रेस भी 15 जनवरी से 5 मार्च तक रद्द रहेगी। रेलवे ने यह फैसला जम्मूतवी स्टेशन के पुनर्विकास के कारण लिया है। इस दौरान कई के रूट में बदलाव किया है। यहां विस्तार से ट्रेनों का बदला हुआ शेड्यूल।

दरअसल, भारतीय रेलवे की ओर से जम्मूतवी स्टेशन का पुनर्विकास किए जाने के कारण रेलवे ने कई ट्रेनों को रद कर दिया है। इसके अलावा कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किए गए हैं। यहां पर नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य काफी जोर-शोर से किया जा रहा है। इसके अलावा भी कई विकास कार्य यहां पर किए जा रहे हैं। ऐसे में पटना से जम्मूतवी जाने वाली अर्चना एक्सप्रेस को 18 जनवरी से चार मार्च तक रद्द कर दिया गया है। वहीं जम्मूतवी से पटना आने वाली अर्चना एक्सप्रेस 15 जनवरी से पांच मार्च तक के लिए रद्द कर दिया गया है।

इसके अलावा सियालदह से जम्मूतवी जाने वाली हमसफर एक्सप्रेस 24 फरवरी एवं तीन मार्च को रद रहेगी। जम्मूतवी से सियालदह जाने वाली हमसफर एक्सप्रेस 26 फरवरी एवं पांच मार्च को रद्द रहेगी। कामाख्या-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस 19, 26 जनवरी एवं दो , नौ, 16, 23, तथा दो मार्च को रद रहेगी।

जबकि श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-कामाख्या एक्सप्रेस 22, 29 जनवरी , पांच, 12, 19, 26 फरवरी, तथा पांच मार्च को रद्द  रहेगी। बरौनी से जम्मूतवी जाने वाली मौर्यध्वज एक्सप्रेस नौ, 16, 23 फरवरी एवं दो मार्च को रद्द रहेगी। कोलकाता से जम्मूतवी जाने वाली गाड़ी एक एवं चार मार्च को रद्द रहेगी। गुवाहाटी से जम्मूतवी जाने वाली लोहित एक्सप्रेस तीन मार्च को रद्द रहेगी। जम्मूतवी से भागलपुर जाने वाली अमरनाथ एक्सप्रेस चार मार्च को रद्द रहेगी।

इधर, महाकुंभ 2025 के मद्देनजर उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज स्टेशन से गुजरने वाली पूर्व मध्य रेल की पांच जोड़ी ट्रेनों का मार्ग परिर्वतन किया गया है। ये ट्रेनें डीडीयू-वाराणसी-प्रयागराज-मानिकपुर के बजाए डीडीयू-मिर्जापुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर ठहराव के साथ चलायी जाएगी। इस संबंध में पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने निम्न जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *