25 तक इन आवेदनों को निपटाने का अल्टीमेटम

दाखिल खारिज के 5544 आवेदनों को समय सीमा पार होने के बाद भी अंचलों ने लंबित रखा है। इसपर जिलाधिकारी ने नारागजी जताई है। दरअसल, पिछले दिनों उन्होंने समीक्षा की तो पाया कि आवेदनों के निष्पादन का कुल औसत 87.77 है। जबकि छह अंचल ऐसे हैं, जिनकी स्थिति बेहद खराब है।

इसमें बोचहां, मुशहरी, कांटी, कुढ़नी, सरैया और मीनापुर शामिल है। डीएम ने 25 अप्रैल तक का अल्टीमेटम संबंधित अंचलाधिकारियों को दिया है। अगर निर्धारित समय के अंदर 90 प्रतिशत आवेदनों का निष्पादन नहीं किया गया तो प्रतिदिन के हिसाब से पांच-पांच सौ रुपये राजस्व कर्मचारी और सीओ पर लगाया जाएगा।

इसकी जवाबदेही डीसीएलआर को सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि न सिर्फ वे नियमित रूप से मानिटरिंग करेंगे बल्कि जुर्माना की राशि की वसूली करना भी सुनिश्चित करेंगे। बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 की समीक्षा में पाया गया कि दाखिल खारिज के कुल एक लाख 35 हजार 392 आवेदन प्राप्त हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *