बिहार को रेलवे ने दी बड़ी सौगात

उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश से मुंबई जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे बड़ी सौगात दी है। रेलवे ने बिहार के सहरसा से मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस (LTT) स्टेशन के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस चलाने का निर्णय लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को मधुबनी से सहरसा-मुंबई अमृत भारत एक्सप्रेस को वर्चुअल शुभारंभ करेंगे।

अमृत भारत एक्सप्रेस बिहार के सहरासा स्टेशन से शुरू होगी और खगड़िया हसनपुर रोड, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, मुगलसराय, मिर्जापुर, छिवकी, प्रयागराज, मानिकपुर, सतना, जबलपुर, इटारसी, भुसावल, जलगांव, नासिक रोड, कल्याण और ठाणे स्टेशन होते हुए लोकमान्य तिकल टर्मिनल पहुंचेगी। 

अमृत भारत एक्सप्रेस सुबह 5 बजे सहरसा स्टेशन से रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 3 बजे मुंबई पहुंचेगी। सहरसा से मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनल 1950 किमी दूर है। वर्तमान में इस रूट पर चलने वाली हमसफर ट्रेन साढ़े 35 घंटे में यह दूरी तय करती है। जबकि, अमृत भारत एक्सप्रेस 34 घंटे में यह सफर पूरा करेगी।

सहरसा-एलटीटी मुंबई अमृत भारत एक्सप्रेस में यात्रियों के लिए कई आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। जनरल और सेकंड क्लास डिब्बों में विशेष डिवाइस लगाई गई हैं। झटका मुक्त यात्रा के लिए सेमी-ऑटोमैटिक कपलर लगाए गए हैं। दोनों छोर में लोकोमोटिव के साथ पुश-पुल ऑपरेशन के लिए कंट्रोल कपलर की सुविधा दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *