कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए हमले और निर्दोष हिंदुओं व पर्यटकों की हत्या के विरोध में बिहार के मुजफ्फरपुर में लोगों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को मक्खन शाह चौक के समीप बड़ी संख्या में युवाओं ने पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान का झंडा जलाया और उसे जूते-चप्पलों से पीटकर अपना विरोध दर्ज कराया। युवाओं का कहना था कि अब भारत को निर्णायक कार्रवाई करनी चाहिए।


प्रदर्शन में शामिल विक्रम सर्राफ ने कहा कि जिस तरह पाकिस्तान के पोषित आतंकियों ने भारत में घुसकर 28 लोगों की हत्या की, अब हमें भी 28 के बदले 28 चाहिए। सरकार को चाहिए कि आतंकियों को उनके घर में घुसकर मारे।


लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की कि वे सर्जिकल स्ट्राइक और बालाकोट जैसी निर्णायक कार्रवाई दोहराएं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान पोषित आतंकियों को या तो वहीं मार गिराया जाए या फिर उन्हें भारत लाकर जनता के हवाले किया जाए।


स्थानीय लोगों ने यह भी कहा कि अब भारत को कड़ा संदेश देना होगा कि मासूमों की हत्या बर्दाश्त नहीं की जाएगी और देश की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा। प्रदर्शनकारियों ने सरकार के साथ मजबूती से खड़े रहने की बात दोहराई और कहा कि हम भारत के लोग अब सिर्फ सहेंगे नहीं, हिसाब भी लेंगे।
