मुजफ्फरपुर: राहुल गांधी के बिहार दौरे को लेकर जिला कांग्रेस कार्यालय में हुई बैठक 

इंटक के प्रदेश अध्यक्ष सह पर्यवेक्षक चंद्र प्रकाश सिंह ने तिलक मैदान स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में बैठक हुई। जहां चंद्र प्रकाश सिंह ने बताया 18 जनवरी को केंद्र सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के पटना आगमन से पार्टी को नयी ऊर्जा मिलेगी, जो आगामी विधानसभा चुनाव में बिहार से एनडीए सरकार को उखाड़ फेंकेगी।

चंद्रप्रकाश सिंह ने कहा कि राहुल गांधी सदाकत आश्रम में सभा को संबोधित करेंगे। वे बापू सभागार में विभिन्न सिविल सोसाइटीज के साथ बैठक कर उनकी समस्या सुनेंगे और अपना विचार रखेंगे। साथ ही वह सदाकत आश्रम में कर्मचारियों के लिए बने भवन को इंदिरा भवन के नाम से और एक नव निर्मित सभागार को राजीव सभागार के नाम से उद्घाटन भी करेंगे।

मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरविंद मुकुल, जिला प्रवक्ता समीर कुमार, लोक क्रांति यादव, केदार सिंह पटेल, नवल किशोर शर्मा, कौशल किशोर चौधरी, सविता श्रीवास्तव, मोजक्कीर रहमान, गोपाल मिश्रा, मोहन, रविशंकर राय व शादिक अली मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *