एनडीए एकजुट होकर लड़ेगा चुनाव

संजय झा ने कहा कि एनडीए के घटक दल मिलकर पहले भी लोकसभा चुनाव लड़े हैं और शानदार प्रदर्शन किया है. विधानसभा चुनाव में भी एनडीए एकजुट होकर चुनाव लड़ेगा और 200 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेगा.

जातीय जनगणना को लेकर विपक्ष द्वारा श्रेय लेने की कोशिश पर संजय झा ने कहा कि जब विपक्ष के पास मौका था, तब उन्होंने जातीय जनगणना नहीं करवाई. अब जब नीतीश कुमार की सरकार ने यह ऐतिहासिक काम किया है, तो विपक्ष उसका श्रेय लेने में लगा है. उन्होंने कहा कि लोग समझ चुके हैं कि विपक्ष को सिर्फ अपने परिवार की चिंता है, ना कि समाज या गरीबों के भले की.

संजय झा ने इंडिया गठबंधन की मुंबई बैठक की ओर इशारा करते हुए बताया कि जब नीतीश कुमार ने जातीय जनगणना को एजेंडा में शामिल करने का प्रस्ताव रखा था, तब कांग्रेस और राजद ने वॉकआउट कर दिया था. इससे पता चलता है कि उन्हें इस मुद्दे से कोई लेना-देना नहीं है.

संजय झा ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए विपक्ष को देशविरोधी भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि ऐसे वक्त में देश को एकजुट होकर खड़ा होना चाहिए, लेकिन कांग्रेस जैसी पार्टियां राजनीति करने में लगी रहती हैं.

संजय झा ने कहा कि केंद्र सरकार आतंकवाद को लेकर पूरी तरह सजग है और पाकिस्तान को जवाब देने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी. आज देश और पूरी दुनिया जानती है कि पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा देता है, और भारत की सरकार इस सच्चाई से पूरी तरह निपटना जानती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *