कई दिनों की लुका छुपी के बाद नीतीश सरकार के पशुपालन एवं मत्स्य संसाधनमंत्री रेणु देवी के भाई पिन्नु डॉन को बेतिया पुलिस ने गिर’फ्तार कर लिया है। एसपी ऑफिस के पास उसे दबोचा गया जब वह सरेंडर करने की फिराक में था। पिन्नू डॉन पर एक किसान का अपर’हण कर जबरन जमीन लिखवाने का आरोप है। तेजस्वी यादव ने इस मामले को उठाया था। गिरफ्तारी से पहले पुलिस ने उसके घर पर बाजे-गाजे के साथ इश्तेहार चस्पा किया था।
सदर एसडीपीओ विवेकदीप के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने पिन्नू के पावर हाउस चौक स्थित पारिवारिक आवास व सरिसवा रोड स्थित जीडी गोयनका स्कूल पर इहार चस्पाया। उसे दोनों के आवास व स्कूल पर चस्पाया गया है। पावर हाउस चौक स्थित आवास,जीडी गोइनका स्कूल,पुष्पांजलि होटल पर इश्तेहार गाने बाजे के साथ चस्पा किया गया। सदर एसडीपीओ, नगर थाना, मुफस्सिल थाना, दारोगा सुधा भारती, दरोगा रामाशीष कुमार, मुफस्सिल थाना इंस्पेक्टर,नगर थाना इंस्पेक्टर समेत पुलिस बल शामिल थे।इस हाई प्रोफाइल मामले के आरोपी पिन्नू डॉन ने कोर्ट में सरेंडर करने की कोशिश की। लेकिन वह नाकाम रहा। इस बीच पुलिस ने उसे दबोचने की कोशिश की तो फरार हो गया। उसके बाद कोर्ट के आदेश पर उसके घर, स्कूल और होटल पर इश्तेहार लगाया गया। इस मामले में पिन्नू की पत्नी की गि’रफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। चंपारण पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उस वीडियो को जमकर उछाला जिसमें पिन्नू को किसान शिवपूजन को अगवा करते हुए देखा गया था। जवाब में रेणु देवी ने कहा कि आरोपी से उनका संबंध नहीं है। ज’बरन नाम उछाला जा रहा है क्योंकि विपक्ष के पास कोई काम नहीं है। उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए राजनीति की जा रही है।