बच्चों की सुरक्षा को लेकर परिवहन विभाग ने विद्यालय वाहनों के संचालन के लिए सख्त नियम लागू किए हैं। जिसमें स्कूली बच्चों को ऑटो और ई-रिक्शा से स्कूल लाने और ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है।
ऐसे में मुजफ्फरपुर के विद्यालय ऑटो चालकों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर गुहार लगायी कि इस तरह से प्रतिबंध न लगायी जाय, नहीं तो सभी ऑटो चालक बर्बाद हो जायेंगे। पिछले कई सालों से स्कूली बच्चों का परिचालन करके अपने और अपने परिवार का भरण पोषण करते आ रहे हैं। अगर यह नियम लागू होता है तो इसका बुरा पभाव पड़ेगा।
वहीं ऑटो चालकों ने जिलाधिकारी से गुहार लगाई हैं कि इस मामले पर विचार कर उचित मार्गदर्शन किया जाए जिससे सभी ऑटो चालक सकुशल अपने परिवार के साथ जीवनयापन कर सकें।