मुजफ्फरपुर के खबड़ा में रविवार की रात हथियारों से लैस नौ बदमाशों ने ई-कॉमर्स कंपनी के गोदाम सह कार्यालय में घुसकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। बदमाशों ने डेढ़ दर्जन कर्मियों को बंधक बनाकर ई- कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के कार्यालय में करीब 15 मिनट तक लूटपाट की।
इस दौरान खतरे का सायरन बजाने पर कंपनी के डिलेवरी ब्वॉय प्रकाश कुमार मिश्रा पर बदमाशों ने गोली मार दी और कैश बॉक्स से झोला में रुपये भरकर सभी बदमाश मैदापुर चौबे गांव की ओर भाग निकले।
घटना की जानकारी मिलने पर सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। घायल प्रकाश कुमार मिश्रा को एक निजी अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।वहीं पुलिस सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की पहचान में जुटी है।