26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर मुजफ्फरपुर शहर में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें 1100 फीट लंबा तिरंगा झंडा होगा। मुजफ्फरपुर परिवार द्वारा आयोजित तिरंगा यात्रा श्री श्री नारायण मार्केट जीडी मदर इंटरनेशनल स्कूल के पास से आरंभ होगी और शहर के विभिन्न इलाकों से होकर गुजरेगी।
मुजफ्फरपुर परिवार के सदस्य ने बताया कि यह तिरंगा भारत की एकता और अखंडता का प्रतीक है। यही कामना करते हैं कि देश में अमन-चैन बना रहे। सभी भाईचारे के साथ रहें।