वैशाली में लालगंज की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। आजीवन कारावास की सजा काट रहे पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला की पत्नी अन्नू शुक्ला ने आगामी विधानसभा चुनाव राजद से लड़ने की घोषणा कर दी है। लालगंज के मथुरापुर जनसंपर्क के दौरान उन्होंने यह ऐलान किया।अन्नू शुक्ला ने कहा कि लालगंज उनका परिवार है और वह यहां के हर घर से जुड़ी हुई हैं। लोग अपने बेटा व नेता मुन्ना शुक्ला के लिए रो रहे हैं लालगंज आज भी मुन्ना शुक्ला के बिना अंधेरा है लोग इंतजार कर रहे हैं की मुन्ना शुक्ला हमारा बेटा हमारा भाई आखिर कब वापस लालगंज आएंगे। लालगंज विधानसभा हमारा घर है हम यहां के बहू हैं और लालगंज के लोग सदैव मेरे लिए खड़ा रहते हैं और मैं भी लोगों के लिए खड़ा रहती हूं। मैं आरजेडी पार्टी में हूं और राजद पार्टी से 2025 में भी चुनाव लडूंगी।
जब लोगों ने बताया कि डायल 112 की पुलिस बहुत परेशान करती है बिना पैसा लिए जाने नहीं देती है। लोगों की बातें सुनकर अन्नू शुक्ला भी हैरान रह गयी कहने लगी सब लोग उनके लिए रो रहे हैं। उनके बिना लालगंज अंधेरा और सूना है। ये लोग इंतजार कर रहे हैं कि कब वो दिन आएगा कि शुक्ला जी मेरा बेटा मेरा भाई हमलोगों के बीच में रहे।
लालगंज की जनता महान है इन लोगों का शुक्ला जी पर आशीर्वाद है हम तो बहू है। लालगंज विधानसभा मेरा घर है यहां की मैं बहू हूं। ये लोग जब भी हमें बुलाते हैं हम हाजिर हो जाते हैं। आरजेडी में हैं और इसी पार्टी से चुनाव लडूंगीं। चिंता नहीं करना है ईश्वर पर भरोसा है देर है लेकिन अंधेर नहीं।
आरजेडी की टिकट पर लालगंज से चुनाव लड़ेंगी पूर्व विधायक की पत्नी अन्नू शुक्ला
![](https://news.cityx.in/wp-content/uploads/2025/01/image-3-13.jpg)