श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर मुजफ्फरपुर में दीप प्रज्जवलित कर मनाया उत्सव 

श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर मंझौल अनुमंडल मुख्यालय में धूमधाम से उत्सव मनाया गया।  हर घर में दीप और मोमबतियां जलाई गई। वहीं मंझौल बस स्टैंड सब्जी बाजार में युवाओं ने भव्य पूजा पाठ का आयोजन किया।

जहां भगवान श्रीराम की पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण भी किया गया। साथ ही बाजार में दीप जलाकर जय श्रीराम लिखा गया। जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बना। कार्यक्रम का आयोजन सब्जी व्यवसायी संघ के अध्यक्ष विकास कुमार, पिंटू कुमार, प्रकाश साह, सोनू कुमार एवं दुकानदार के द्वारा किया गया।

पूजा के दौरान पंचायत समिति सह भाजपा नेता मनोज भारती, शालीग्राम सिंह, संजीव कुमार झा, चंदन झा, अनिकेत सिंह, सूरज सिंह, अनिल तांती, संजीव कुमार, प्रकाश राम एवं समस्त ग्रामीण उपस्थित रहे।

वहीं अनुमंडल मुख्यालय के पबरा में भी हनुमान मंदिर चौक पर राममंदिरप्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर पूजा पाठ का आयोजन किया गया। साथ ही सीता- राम के भजन का तियाह भी आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान भव्य तरीके से हनुमान जी के मन्दिर को सजाया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों में भारी उत्साह देखने को मिला।

समाजिक कार्यकर्ता नवीन भारती, पूर्व मुखिया अभय सिंह, कमलेश कुमार, अनिल सिंह, पिन्टू कुमार, मनीष कुमार, प्रकाश कुमार , पैक्स अध्य्क्ष बिपिन कुमार सिंह , सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *