पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आगामी 4 फरवरी को कैबिनेट की बैठक बुलाई है। मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में शाम 4 बजे से कैबिनेट की बैठक शुरू होगी। बैठक में विभिन्न विभागों से जुड़े कई अहम प्रस्तावों पर सरकार की मुहर लगने की संभावना है। कैबिनेट की बैठक पर नौकरी का इंतजार कर रहे लोगों की खास नजर होगी।इससे पहले बीते 10 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई थी, जिसमें विभिन्न विभागों से जुड़े 55 प्रस्तावों पर मंत्रिपरिषद की मुहर लगी थी। प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने जो घोषणाएं की थी, उनपर कैबिनेट की मुहर लगी थी। सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए प्रखंड सह अंचल कार्यालय निर्माण के लिए खजाना खोल दिया था। राज्य में कुल 308 ब्लॉक-अंचल में नया भवन के निर्माण के लिए बिहार कैबिनेट ने लगभग 60 अरब की राशि की स्वीकृति दी थी। इसके साथ ही साथ सरकार ने कुल 55 अहम प्रस्तावों पर अपनी मुहर लगा दी थी।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के कारण कैबिनेट की कई बैठकें नहीं बुलाई जा सकी थीं लेकिन अब 4 फरवरी को सीएम ने बैठक बुला ली है। ऐसे में नौकरी की आस लगाए लोगों को एक बार फिर से उम्मीद जगी है। चुनावी साल होने के कारण सरकार नौकरी समेत कई अन्य बड़े फैसले ले सकती है। खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनाव से पहले 12 लाख सरकारी नौकरी देने का वादा किया था और कहा था कि जो वादा किए हैं उसे पूरा करने के बाद ही जनता के बीच वोट मांगने के लिए जाएंगे।
सीएम नीतीश ने बुलाई कैबिनेट की अहम बैठक, कई प्रस्तावों पर लगेगी सरकार की मुहर
