पूर्णिया में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा के दौरान ग्रामीणों ने प्ले बोर्ड लेकर विरोध प्रदर्शन किया। सैंकड़ों की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम स्थल के पास ही प्रदर्शन करने लगे और अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाज़ी करने लगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिस भुतहा मोड़ के पास फ्लाईओवर का अवलोकन करने पहुंचे थे तभी मोड़ पर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान भुतहा मोड़ के मुख्य सड़क को बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने घेर लिया । पुलिस के हस्तक्षेप के बाद भीड़ को नियंत्रित किया गया।दअरसल के. नगर प्रखंड क्षेत्र के झुन्नी इस्तंबरार पंचायत अंतर्गत आने वाले वार्ड संख्या 7 सिमोदी रहिका में रोड नहीं है। जिसकी मांग को लेकर यह प्रदर्शन किया गया।ग्रामीणों ने बताया कि सिमोदी रहिका आदिवासियों का गांव है, जहां आज़ादी से लेकर अब तक सड़क बना ही नहीं है। बाढ़ के समय में यहां की हालत जर्जर हो जाती है ।
ग्रामीणों ने प्लेबर्ड हाथ में थामे नीतीश कुमार से कई सवाल किए। हालांकि मुख्यमंत्री तक पहुंचने के लिए सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर रोड को पूरी तरह से बैरीकेडिंग कर घेर दिया गया था और ग्रामीणों वहां तक पहुंच नहीं पाए । प्रदर्शन के दरमियां भारी संख्या में पुलिस बल ग्रामीणों को संभालती नजर आई।
सीएम नीतीश की प्रगति यात्रा के दौरान ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन, सड़क-पुल बनाने की मांग
