संत जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में नए सत्र 2025-26 के लिए नामांकन प्रक्रिया संपन्न 

मुजफ्फरपुर जिले के पानापुर करियात बंगरा स्थित संत जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में नए सत्र 2025-26 के नामांकन के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 31 जनवरी को संपन्न हुई। वहीं प्रवेश परीक्षा 2 फरवरी को संत जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में आयोजित की गई। जहां नामांकन पाने के लिए छात्र-छात्राओं का हुजूम पहुंचा तथा इसमें प्रवेश दिलाने के लिए अभिभावक भी काफी उत्साहित दिखे।

बताया गया हैं कि प्रवेश परीक्षा का परिणाम 4 फरवरी 2025 को घोषित कर दिया जाएगा। साथ ही जिन विद्यार्थियों का किसी कारणवश पंजीकरण नहीं हो पाया उन विद्यार्थियों के लिए आगामी मार्च 2025 में एक निश्चित तिथि की घोषणा की जाएगी।

बता दें कि विद्यालय ने विगत वर्षों में अनेक उपलब्धियाँ प्राप्त की है, तथा अनेक छात्र- छात्राओं का भविष्य संवारा है। बोर्ड की सफलता इसका परिचायक है। विद्यालय के आगामी क्षेत्र की विवरणिका की घोषणा कर दी गई है, जिसमें नामांकन 4 फरवरी से 9 फरवरी 2025 एवं कक्षा सत्र की शुरुआत 3 अप्रैल 2025 से की जाएगी।

विद्यालय के छात्र – छात्राओं को न केवल पाठ्यक्रम के माध्यम से बल्कि उनके रूचि के अनुसार खेल, कला, सांस्कृतिक आयोजन के द्वारा भी उनके सामुहिक विकास का प्रयत्न करती है। विद्यालय के छात्र-छात्राओं को आदर्श नागरिक बनाने के लिए समर्पित है जिससे समाज और देश के विकास में अपना योगदान दे सके।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *