अभिनेता सोनू सूद आज बॉलीवुड की दुनिया में बड़ी हस्ती हैं। फिल्मी दुनिया से अलग सोनू सूद की एक और पहचान है। अभिनेता सोनू सूद आम लोगों की मदद करने के लिए भी जाने जाते हैं। अब दिल्ली में अपनी एक फिल्म की शूटिंग के दौरान सोनू सूद की मुलाकात बिहार के रहने वाले एक शख्स से हुई है। इस शख्स के साथ दिलचस्प बातचीत का वीडियो भी अभिनेता ने अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया है। अभिनेता ने सिकंदर से कहा कि वो अपने बच्चों की पढ़ाई का टेंशन ना लें, हमलोग हैं ना।इस वीडियो में नजर आ रहा है कि अभिनता सोनू सूद यह बताते हैं कि वो दिल्ली के इंडिया गेट पर फिल्म ‘फतह’ की शूटिंग में मौजूद हैं। इसके बाद वो पास में ही साइकिल लेकर खड़े एक शख्स के कंधे पर हाथ रख कर पूछते हैं, ‘अरे भाई, क्या नाम है आपका..इसपर वो शख्स जवाब देता है-मोहम्मद सिकंदर। तब सोनू सूद कहता हैं कि जो जीता वही सिकंदर, वहीं वाला सिकंदर हैं। फिर सोनू सूद पूछते हैं कि आप कहां से हैं।
इसपर सिकंदर कहते हैं कि बिहार से। सोनू सूद तपाक से पूछ बैठते हैं बिहार में कहां से? सिकंदर जवाब देते हैं सहरसा से। इसके बाद सोनू सूद कहते हैं। अरे वाह, एक बिहारी 100 पर भारी। बिहार वाले हर जगह छाए हुए हैं। इसके बाद सोनू सूद साइकिल पर पॉपकॉर्न और खाने का अन्य सामान बेच रहे सिकंदर से खाने के एक सामान की कीमत पूछते हैं।
सोनू सूद इसके बाद सिकंदर के घर-परिवार के बारे में उनसे पूछते हैं। अभिनेता पूछते हैं कि घर में कौन-कौन हैं। इसपर सिकंदर जवाब देते हैं कि पत्नी के अलावा तीन बच्चे हैं। इसके बाद सोनू सूद कहते हैं कि आपके तीनों बच्चों को बहुत-बहुत प्यार और आपके पापा बहुत मेहनत करते हैं। हिन्दुस्तान के सबसे ऐतिहासिक जगह इंडिया गेट पर वो इतना कमाल का काम करते हैं।इसके बाद सोनू सूद पूछते हैं कि बीवी-बच्चों को कुछ बोला है? तब इसपर सिकंदर कहते हैं कि आगे कमा कर उन्हें खूब पढ़ना-लिखाना है। इसपर सोनू सूद कहते हैं, ‘पढ़ाना-लिखाना है तो खूब पढ़ेंगे। हम लोग हैं ना, टेंशन क्यों लेते हैं। खूब पढ़ना, ऑल द बेस्ट।’