बिहार में तीन नए ग्रीनफिल्ड एयरपोर्ट के निर्माण की घोषणा के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया एक्टिव मोड में आ गया है। नालंदा के राजगीर, भागलपुर और सारण के सोनपुर में तीनों एयरपोर्ट का निर्माण होना है। आगामी 6 फरवरी को सर्वे टीम बिहार के राजगीर पहुंच रही है, जो हवाई क्षेत्र के आसपास की मैपिंग करेगी और बाधाओं को हटाने के साथ साथ कम करने की सिफारिश करेगी।सर्वे टीम के आने की जानकारी देते हुए पटना एयरपोर्ट के निदेशक ने बताया कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की टीम ओएलएस सर्वे के लिए 6 से 12 फरवरी के बीच राजगीर का दौरा करेगी। पिछले साल नवंबर में इसको लेकर एक प्री सर्वे किया गया था। बिहार सरकार ने नालंदा के सिलाव के पास करीब 12 सौ एकड़ भूमि की पहचान की है। फिलहाल भूमि अधिग्रहण का काम नहीं हुआ है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया से मंजूरी मिलने के बाद जमीन अधिग्रहण का काम शुरू होगा।
राजगीर के लिए सर्वे का काम पूरा होने के बाद सोनपुर और भागलपुर में सर्वे का काम कराया जाएगा। राजगीर में ग्रीनफिल्ड एयरपोर्ट के लिए तेजी से काम हुआ है हालांकि भागलपुर में जमीन की उपलब्धता के बारे में एएआई पटना को जानकारी नहीं थी। सोनपुर में पहचान की गई जमीन हाजीपुर-छपरा फोर लेन से चार किलोमीटर दूर है। वहीं पटना हवाई अड्डा का भी विस्तार किया जाएगा। विस्तार के बाद पटना एयरपोर्ट की सालाना क्षमता तीन लाख से दस लाख यात्रियों तक बढ़ जाएगी।
इससे पहले बिहार कैबिनेट ने साल 2024 में ही राजगीर और भागलपुर में ग्रीनफिल्ड एयरपोर्ट के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दे दी थी। फिलहाल बिहार में तीन एयरपोर्ट पटना, गया और दरभंगा से उड़ाने हो रही हैं। पूर्णिया के रक्षा एयरबेस को नागरिक उड़ानों के लिए विकसित किया जा रहा है।
तीन नए एयरपोर्ट की घोषणा के बाद एक्टिव हुआ AAI, बिहार पहुंचने वाली है सर्वे टीम
