दिल्ली से जयनगर जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस (12562) सोमवार के बदले मंगलवार को मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंचेगी। जंक्शन पर आगमन का निर्धारित समय दोपहर करीब तीन बजे हैं। ट्रेन 24 घंटे की देरी से चल रही है। महाकुम्भ को लेकर प्रयागराज में रेल यातायात डिस्टर्ब होने के कारण पिछले सप्ताह से ही स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस का परिचालन काफी विलंब से हो रहा है।
सोमवार के बदले मंगलवार को मुजफ्फरपुर पहुंचेगी स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस
