“दिल्ली चुनाव का बिहार में नहीं पड़ेगा कोई असर”: लालू प्रसाद यादव

दिल्ली की सत्ता में बीजेपी की वापसी के बाद अब सभी सियासी दलों का फोकस बिहार पर शिफ्ट होने लगा है। इस साल बिहार में भी विधानसभा चुनाव है। बिहार चुनाव में नीतीश कुमार रिकॉर्ड पांचवीं बार बहुमत हासिल करने का प्रयास करेंगे तो वहीं राजद तेजस्वी के नेतृत्व में दो दशक की एंटी इनकंबेंसी को भुनाने की कोशिश करती नजर आएगी। अब इसी बात को लेकर जब राजद सुप्रीमो लालू यादव से सवाल किया गया तो उन्होंने साफ़ =साफ़ लहजे में इसका जवाब दिया है।

राजद सुप्रीमो लालू यादव ने साफ़-साफ़ लहजों में कहा है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के रिजल्ट का असर बिहार में नहीं पड़ने वाला है। यहां हमलोगों के रहते कोई दूसरा सरकार कैसे बना लेगा। अभी हमलोग यहीं हैं तो कोई भी इतनी आसानी से कैसे सरकार बना लेगा। बिहार का चुनाव चुनाव इतना आसान नहीं है। इससे पहले भी लालू यादव और तेजस्वी यादव दोनों यह कहते रहें कि बिहार विधानसभा चुनाव इतना आसन नहीं होने वाला है,बिहार को समझाना इतना आसान नहीं है। इसके बाद अब एक बार फिर लालू यादव ने यह एलान कर दिया है कि हमलोगों के रहते हुए बिहार में कोई सरकार नहीं बना सकता है।

मालूम हो कि, इससे पहले लालू यादव ने नालंदा में एक कार्यक्रम में राजद नेताओं को यह कहा था कि यह कहा था कि आपको कहीं किसी के सामने सिर झुकाना है, न मैंने किसी के सामने सिर झुकाया है। हम सभी को मिलकर काम करना है और तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना है। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि देश की रक्षा के लिए सभी को एक साथ खड़ा रहना होगा। लालू यादव ने राजद की आगामी योजनाओं पर जोर देते हुए कहा कि उनकी सरकार बनी तो बिहार के लोगों को फ्री बिजली मिलेगी, रोजगार के अवसर बढ़ाए जाएंगे और सरकारी नौकरियां दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि हम जो कहते हैं, वो करते हैं। बिहार की जनता को कभी निराश नहीं होने देंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *