प्रयागराज जाने वाले लोगों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। महाकुंभ जाने वाले लोग अब वंदे भारत एक्सप्रेस से अपना टिकट बुक करा सकते हैं। आज से अगले तीन दिनों तक प्रयागराज के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन किया जाएगा।
उत्तर रेलवे ने प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए 15, 16 और 17 फरवरी को नई दिल्ली और वाराणसी के बीच प्रयागराज के रास्ते वंदे बारत स्पेशल ट्रेन को चलाने का फैसला लिया है। रेलवे की तरफ से इस ट्रैन के परिचानल को लेकर शेड्यूल जारी कर दिया गया है। अगले तीन दिनों के भीतर जिन लोगों को महाकुंभ जाना है, वह अपनी टिकट बुक करा सकते हैं।
वंदे भारत स्पेशल ट्रेन संख्या 02252 नई दिल्ली से सुबह 5.30 बजे खुलेगी और दोपहर 12.00 बजे प्रयागराज के रास्ते 2.20 बजे वाराणसी पहुंचेगी। यह ट्रेन 15 फरवरी से तीन फेरे लगाएगी। दिल्ली से महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालु इस ट्रेन से अपना टिकट बुक करा सकते हैं। वापसी में ट्रेन संख्या 02251 वाराणसी से दोपहर 3.15 बजे खुलेगी और शाम 5.20 बजे प्रयागराज होते हुए रात को 11.50 बजे नई दिल्ली पहुंच जाएगी।