डीआरएम ने मांगी टिकट तो कुंभ जा रही महिला ने ले लिया पीएम मोदी का नाम, चौंक पड़े अफसर

देशभर के स्टेशनों पर महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है। इस दौरान बहुत से ऐसे श्रद्धालु भी हैं जो बिना उचित टिकट लिए ही ट्रेन पर सवार होकर प्रयागराज पहुंच रहे हैं। बक्सर स्टेशन से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जहां महिलाओं से टिकट मांगकर डीआरएम ने खुद अपनी फजीहत करा ली।दरअसल, प्रयागराज में महाकुंभ मेला अब समापन की तरफ तेजी से बढ़ रहा है। महाकुंभ मेला खत्म होने में अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं। ऐसे में जिन लोगों ने पवित्र संगम में अबतक डुबकी नहीं लगाई है वह मेला खत्म होने से पहले पहले किसी तरह प्रयागराज पहुंचना चाहते हैं। यही वजह है कि देशभर के रेलवे स्टेशनों श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है।इसी बीच बक्सर रेलवे स्टेशन का एक दिलचस्प वीडियो वायरल हो रहा है। दानापुर रेल डिवीजन के डीआरएम जयंत चौधरी बक्सर स्टेशन पर चेकिंग के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने महाकुंभ से स्नान कर लौट रही कुछ महिलाओं से टिकट दिखाने को कहा। महिलाओं ने कहा कि उनके पास टिकट नहीं है, जिसके बाद महिलाओं और डीआरएम के बीच तीखी बहस होने लगी।डीआरएम जयंत चौधरी ने जब महिलाओं से टिकट के बारे में पूछा तो महिला यात्रियों का कहना था कि उन्हें पीएम मोदी ने यात्रा पर जाने को कहा था। महिलाओं का जवाब सुनकर DRM केवल इतना ही कह पाए कि प्रधानमंत्री ने ऐसा तो नहीं कहा कि बिना टिकट के यात्रा करें। इस पूरे प्रकरण का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *