Samastipur News : समस्तीपुर में फर्जी अंचल कार्यालय का भंडाफोड़ ! छापे में भारी मात्रा में जमीन के कागजात बरामद, एक गिरफ्तार.

Samastipur News Today : समस्तीपुर के पटोरी से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां मोहिउद्दीननगर प्रखंड में फर्जी अंचल कार्यालय का भंडाफोड़ हुआ है। एसडीएम विकास पांडेय ने करीमनगर पंचायत के मोगलचक गांव में एक मकान पर छापेमारी की। यहां से जमीन व अंचल से संबंधित काफी कागजात, कंप्यूटर, प्रिंटर और 22 हजार से अधिक रुपये बरामद हुए। इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इस घटना से बिचौलियों में हड़कंप मच गया है।

कई महीनों से मिल रही थी शिकायत:

दरअसल, पटोरी एसडीएम विकास पांडेय को कई महीनों से शिकायत मिल रही थी कि मोगलचक स्थित एक मकान में फर्जी अंचल कार्यालय चल रहा है। इस पर कार्रवाई करते हुए उन्होंने मोगलचक गांव में उमेश राय के घर पर छापेमारी की। छापेमारी में जमीन के कागजात, अंचल अभिलेख, कंप्यूटर, प्रिंटर और 22250 रुपये नकद बरामद हुए। दस बोरी से अधिक कागजात मिले हैं। इनमें शुद्धि पत्र, हल्का का म्यूटेशन रजिस्टर, खतियान, रजिस्टर टू के दस्तावेज, जमाबंदी रजिस्टर, म्यूटेशन और शुद्धि के लिए आवेदन शामिल हैं।

घर में चल रहा था समानांतर अंचल कार्यालय :

इन दस्तावेजों की जांच मजिस्ट्रेट सुमन कुमार की निगरानी में की जा रही है। जब्ती सूची तैयार की जा रही है। जांच में अंचलाधिकारी ब्रजेश कुमार द्विवेदी व उनकी टीम भी मदद कर रही है। आरोपी के बैंक खाते की भी जांच की जा रही है। पता चला है कि यह फर्जी कार्यालय कई वर्षों से चल रहा था। हैरानी की बात यह है कि जो दस्तावेज सरकारी अंचल कार्यालय में होने चाहिए थे, वे सभी यहां मिले। यहां से जमीन सर्वे व जमीन संबंधी दस्तावेज आसानी से मिल जाते थे। इससे लोगों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ते थे। लेकिन यह सब अवैध था। इस फर्जी अंचल कार्यालय में सिर्फ एक अंचल का ही नहीं बल्कि पूरे अंचल का काम होता था। एक तरह से यह समानांतर अंचल कार्यालय की तरह काम कर रहा था।

इस संबंध में एसडीएम विकास पांडेय ने बताया कि कई महीनों से शिकायत मिल रही थी कि फर्जी अंचल कार्यालय चलाया जा रहा है। छापेमारी के दौरान दस बोरी से अधिक दस्तावेज, बाईस हजार से अधिक नकद, कंप्यूटर, प्रिंटर आदि मिले। मजिस्ट्रेट बरामद दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं। आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *