अस्थावां (नालंदा दर्पण)। सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत बनी ग्रामीण संपर्क सड़क को असामाजिक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस घटना के बाद ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता ने अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। मामला जिले के अस्थावां थाना क्षेत्र के एनएच-82 से जुड़ा हुआ है।
नई अनुरक्षण नीति के तहत एक करोड़ 41 लाख रुपये की लागत से बनी 3.61 किलोमीटर लंबी सड़क को असामाजिक तत्वों ने जेसीबी मशीन लगाकर पूरी तरह से काट दिया। इस घटना के चलते अस्थावां एनएच-82 से कुल्ती गांव तक का संपर्क मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया है।
इस सड़क के कट जाने से क्षेत्र के करीब 15 गांवों का मुख्य मार्ग से संपर्क टूट गया है। इससे जियर, पिंडपर, बेल्दरिया, रहमानपुर, सहबासपुर, कोयरी विगहा, मजिदपुर, फुलियारी, सरवहदी, ओइयांव, पिपरापुर सहित अन्य गांवों के निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह सड़क सीधे कतरीसराय के मुख्य मार्ग से जोड़ती है। जिससे 30-35 हजार की आबादी प्रभावित हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण कार्य विभाग ने अस्थावां थाना पुलिस को इस मामले से अवगत करा दिया है। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार इस सड़क को रात के अंधेरे में जेसीबी मशीन से काटा गया है।
ग्रामीण कार्य विभाग ने कहा है कि इस सड़क का पुनर्निर्माण कराया जाएगा। जिससे प्रभावित गांवों के लोगों को राहत मिले। विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और वरीय अधिकारियों को इसकी पूरी जानकारी दी। उनके निर्देशानुसार अस्थावां थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है।
सूत्रों के अनुसार यह घटना सोमवार देर रात को घटी है। इस तरह की असामाजिक गतिविधि से न केवल सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा है, बल्कि हजारों ग्रामीणों को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस अब इस मामले में शामिल दोषियों की पहचान करने में जुटी हुई है।
- मैट्रिक गणित की परीक्षा के दौरान पकड़े गए तीन फर्जी परीक्षार्थी
- लिपिकों को लेकर शिक्षकों में रोष, वेतन भुगतान में देरी, BPSC टीचर का गंभीर आरोप
- बिहार विकास मॉडलः सांसद ने लिया गोद, मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा कर रही उद्धार
- DM को पड़ा महंगा गलत CCA लगाना, JDU नेता के घर पहुंचाना पड़ा 5 हजार जुर्माना
- विश्व कप महिला कबड्डी टूर्नामेंट टला, पहले होगा खेलो इंडिया गेम्स