न्यूज़ विज़न। बक्सर
पूर्व-मध्य रेलवे हाजीपुर जोन के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह बुधवार को महाकुंभ स्नान करने जाने वाले यात्रियों की अनियंत्रित भीड़ से रेलवे प्लेटफार्म और ट्रेनों में वाजिब टिकट के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों की परेशानी के साथ बक्सर रेलवे स्टेशन पर मूलभूत सुविधाओं का मुआयना करने पहुंचे जहां निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह सुबह लगभग साढ़े दस बजे के आसपास बक्सर रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म संख्या 3 पर अपने स्पेशल सैलून से पहुंचे जहां से स्टेशन का निरीक्षण करते हुए बाहर स्टेशन परिसर में पहुंचे जहां यात्री सुविधा, साफ-सफाई, पैदल ऊपरिगामी पुल, सर्कुलेटिंग एरिया सहित समस्त व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण करने के पश्चात अधिकारीयों को आवश्यक निर्देश जारी किये। साथ में मंडल रेल प्रबंधक/दानापुर जयंत कुमार चौधरी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।