निर्ममता की हदें पार: बुजुर्ग की बर्बर हत्या से सहमा बेन इलाका

राजगीर (नालंदा दर्पण)। बिहार के नालंदा जिले में इंसानियत को झकझोर देने वाली एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। बेन थाना क्षेत्र के लकैयापर गांव में 60 वर्षीय बुजुर्ग बालकिशुन पाल की नृशंस हत्या कर दी गई। हत्यारों ने इस कदर बर्बरता दिखाई कि सुनकर रूह कांप जाए। उनका सिर कुचल दिया गया। आंखें निकाल दी गईं और उनके प्राइवेट पार्ट को काटकर उसमें ईंट-पत्थर भर दिए गए।

परिजनों के मुताबिक बालकिशुन पाल बीते शाम से घर से गायब थे। जब रात तक वे वापस नहीं लौटे तो परिवार और गांववालों ने उनकी तलाश शुरू की। मगर कोई सुराग नहीं मिला। सुबह महाबिगहा गांव के पास किसी राहगीर ने सड़क किनारे उनका क्षत-विक्षत शव पड़ा देखा और तुरंत ग्रामीणों को सूचना दी। इसके बाद गांव में सनसनी फैल गई और देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही बेन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया। जांच के लिए एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम को भी बुलाया गया। ताकि वैज्ञानिक तरीके से सबूत इकट्ठा किए जा सकें।

अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस जघन्य हत्या को किसने और क्यों अंजाम दिया। परिजनों का कहना है कि बालकिशुन पाल की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। जिससे उनकी हत्या का कारण समझ पाना और भी मुश्किल हो गया है। हालांकि, पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। व्यक्तिगत रंजिश, संपत्ति विवाद या अन्य किसी कारण की पड़ताल की जा रही है।

इस वीभत्स घटना के बाद पूरे इलाके में डर और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीण सहमे हुए हैं और मांग कर रहे हैं कि पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़कर कड़ी सजा दिलवाए। वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *