Madhepura:श्रम संसाधन विभाग,बिहार,पटना अन्तर्गत जिला नियोजनालय, मधेपुरा कार्यालय द्वारा मधेपुरा जिला के बेरोजगार युवाओं को प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने हेतु स्टडी किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन दिनांक-17.02.2025 (सोमवार) को जिला नियोजनालय (संयुक्त श्रम भवन) मधेपुरा में किया गया। नियोजन-सह-व्यावसायिक मार्गदर्शन कार्यक्रम के तहत प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले न्यूनतम पारिवारिक वार्षिक आय रू0 1,80,000 से कम तथा नियोजनालय में छः माह पूर्व निबंधित कुल-39 (उन्नचालीस) अभ्यर्थियों को संबंधित परीक्षा की पुस्तकें स्टडी किट के रूप में निःशुल्क उपलब्ध करायी गई।
कार्यक्रम में स्टडी किट का वितरण श्री लरविन कुमार जिला नियोजन पदाधिकारी, मधेपुरा एवं श्री रमण कुमार सिंह श्रम अधीक्षक, मधेपुरा द्वारा किया गया। उपस्थित लाभार्थियों को संबोधन के क्रम में नियोजन पदाधिकारी द्वारा स्टडी किट योजना को आर्थिक रूप से कमजोर बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार हेतु उपयोगी बताया गया। प्रतियोगिता परीक्षा संबंधी पुस्तकों के अभाव में आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यर्थी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी सही ढंग से नहीं कर पाते हैं। स्टडी किट पुस्तक के अभाव को दूर कर उन्हें प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी में मदद करेगा तथा वे सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकेंगे।
उक्त अवसर पर श्री राजू कुमार जिला कौशल विशेषज्ञ, जिला नियोजनालय के श्री रंजीत कुमार निम्न वर्गीय लिपिक, श्री बिमल कुमार डाटा इन्ट्री ऑपरेटर, श्री गेणश कुमार कार्यालय परिचारी, श्री नीतीश कुमार सुरक्षा प्रहरी, श्रीमती अंजनी कुमारी सफाई कर्मी उपस्थित रहे।