बेतिया/नरकटियागंज। कहानियों में सुना था कि पत्नी अपने पति को बचाने के लिए क्या क्या कर देती है। लेकिन सुनने और देखने को मिला कि कलयुगी महिला ने अपने आँखों के सामने ही पति की हत्या करा दी। और ऐसा जाल बुनी की खुद ही फस गई। इस मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए चौकाने वाला मामला उजागर कर दिया है। बता दे कि विजली विभाग में कार्यरत संजीव की निर्मम हत्या उसी की पत्नी ने साजिश रच कर करा दी है। और हत्यारिन पत्नी ने मीडिया के सामने अपने कारनामे को छुपाने के लिए जमीनी विवाद में हत्या करने की बात कही, लेकिन कानून के हाथों में सुराग विपरीत मिलते गए, और खुलासे भी चौकाने वाले कर दिए। पुलिस की माने तो अपने पति राजीव की हत्या करने के लिए पत्नी निशा ने अपने प्रेमी सगे भांजे को पांच लाख की सुपारी दी थी। और हत्या भी सामने कराने की बात हुई थी। प्रेमी भांजे से मिलने की रुकावट बन रहा था राजीव जिसको लेकर साजिस हत्या की कर डाली। फिलहाल पुलिस ने प्रेमी और हत्यारिन पत्नी को गिरफ्तार करते हुए अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
प्रेमी भांजे के साथ मिलकर शातिर पत्नी ने करा दी अपने ही पति की हत्या, मामला हुआ उजागर।
