भाजपा जिला प्रवक्ता सांसद प्रतिनिधि हुए नियुक्त लोग दे रहे बधाई

Barbigha:- शेखपुरा जिला के भाजपा नेता सह पार्टी के जिला प्रवक्ता सचिन सौरव को शेखपुरा विधानसभा का सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है.लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के मुख्य सचेतक एवं लोकसभा सांसद अरुण भारती ने घोषणा की है, कि शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों की समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु श्री सचिन सौरभ को सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किया जाता है.

सचिन सौरभ जिले के शेखपुरा नगर क्षेत्र स्थित रासमणि कॉम्प्लेक्स, श्रीराम अस्पताल के पास, बाईपास रोड, बुद्धौली, जिला-शेखपुरा, के निवासी हैं. सचिन सौरभ ने कहा कि वे इस पते पर हमेशा आम लोगों के लिए उपलब्ध रहेंगे. उन्होंने कहा कि मैं इस नई जिम्मेदारी को निभाते हुए आम जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से निवारण करना सुनिश्चित करेंगे. नागरिक उनसे मोबाइल नंबर 8882206528 पर संपर्क कर सकते हैं.

सचिन सौरभ,वर्तमान में भाजपा के जिला प्रवक्ता है.इससे पूर्व विदेश में यूनाइटेड नेशंस में लेक्चरर के पद पर कार्यरत थे.इनकी उच्च शिक्षा मैकेनिकल इंजीनियरिंग MTech IIT(ISM) Dhanbad से हुई है.वे शेखपुरा विधानसभा के एक कर्तव्यनिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता है.सांसद कि यह पहल क्षेत्रीय विकास और जनता की सेवा को और प्रभावी बनाने में सहायक होगी.उन्होंने जनता से अनुरोध किया कि वे इस प्रयास को सफल बनाने में अपना सहयोग दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *