पिछले दिनों हुई बारिश ने दिल्ली एनसीआर समेत पंजाब उत्तर प्रदेश में फिर से ठिठुरन पैदा कर दी है। वहीं मौसम विभाग ने बताया कि पूर्वी हिमालय में अगले पांच दिनों तक रुक-रुक कर बर्फबारी होती रहेगी। एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ सोमवार को पश्चिमी हिमालय को प्रभावित करने वाला है जिससे मंगलवार से भारी बर्फबारी होगी। इसके साथ ही मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ेगी।

नई दिल्ली। पिछले दिनों हुई बारिश ने दिल्ली एनसीआर समेत पंजाब, उत्तर प्रदेश में फिर से ठिठुरन पैदा कर दी है। वहीं, मौसम विभाग ने बताया कि पूर्वी हिमालय में अगले पांच दिनों तक रुक-रुक कर बर्फबारी होती रहेगी। वहीं, दिल्ली एनसीआर समेत यूपी के कई जिलों में कोहरा पड़ रहा है।

बिहार में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के साथ ही बिहार और पूर्वोतर भारत के 13 राज्यों में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना जताई है और ओलावृष्टि को लेकर चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग ने कहा कि कुछ जगहों पर बिजली भी गिर सकती है। एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ सोमवार को पश्चिमी हिमालय को प्रभावित करने वाला है, जिससे मंगलवार से भारी बर्फबारी होगी। इसके साथ ही मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ेगी।
